थाना नारायणगढ़ में शिकायतकर्ता श्री धर्मपाल निवासी गाँव हमीदपुर ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 07 जुलाई 2021 को बस अड्डा गाँव हमीदपुर के पास आरोपी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाते हुए एक मंद बुद्धि व्यक्ति को टक्कर मारी जिसकी मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना पड़ाव में शिकायतकर्ता श्री मिलन कुमार शव गृह सेवादार थाना रेलवे ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 08 जुलाई 2021 को बस चालक अनिश कुमार निवासी गाँव खेड़ी नरू जिला करनाल ने लापरवाही व तेज गति से बस चलाते हुए अज्ञात बुजुर्ग को टक्कर मारी जिसकी मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना में हुई मौत के दो मामले दर्ज
