अम्बाला 01 जून 2021ः थाना शहजादपुर में दर्ज सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कार चालक सतबीर कुमार निवासी गाँव रामगढ़ थाना नारायणगढ़ को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री हरीश कुमार निवासी गाँव बीहटा थाना साहा जिला अम्बाला ने 28 अप्रैल 2021 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी अज्ञात कार चालक ने तेज गति व लापरवाही से कार चलाते हुए गाँव पतरेहड़ी के पास इन्तजार अली की मोटरसाईकिल में टक्कर मारी जिसकी सैक्टर-32 चण्डीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार
