थाना नग्गल में शिकायतकर्ता श्री जितेन्द्र कुमार निवासी गाँव जनदेहड़ी थाना नग्गल ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 24 अप्रैल 2021 को गाँव जनदेहड़ी में आरोपी अज्ञात मोटरसाईकिल चालक ने लापरवाही व तेज गति से मोटरसाईकिल चलाते हुए उसके मित्र बलजीत कुमार की मोटरसाईकिल में टक्कर मारी जिसकी सरकारी अस्पताल अम्बाला शहर में उपचार के दौरान आज मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात मोटरसाईकिल के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना नग्गल में शिकायतकर्ता श्री धर्मपाल निवासी गाँव कोनकपुर ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 25 अप्रैल 2021 को अम्बाला-पिहोवा रोड पर आरोपी अज्ञात कार चालक ने लापरवाही व तेज गति से कार चलाते हुए उसके रिश्तेदार हरविन्द्र सिहँ की मोटरसाईकिल में टक्कर मारी जिसकी मौके पर मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना के दो मामले दर्ज
थाना बलदेव नगर में शिकायतकर्ता श्री कश्मीरी लाल निवासी काजीवाड़ा मौहल्ला अम्बाला शहर ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 24 अप्रैल 2021 को सतकरतार डेयरी के सामने पुराना सैशन कोट अम्बाला शहर के पास आरोपी अज्ञात कार चालक ने लापरवाही व तेज गति से कार चलाते हुए उसकी एक्टिवा में टक्कर मारी जिससे वह घायल हो गया। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात कार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना पड़ाव में शिकायतकर्ता श्री सोनू निवासी सराय पिपत थला थाना महिन्द्रा पार्क दिल्ली ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 24 अप्रैल 2021 को कुष्ठ आश्रम इण्डियन आयल डिपो अम्बाला छावनी के पास आरोपी अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही व तेज गति से ट्रक चलाते हुए उसे टक्कर मारी जिससे उसका सामान क्षतिग्रस्त हो गया। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना में हुई मौत के दो मामले दर्ज
