थाना मुलाना में शिकायतकर्ता श्री शिवराम सिहँ निवासी गावँ सरदेहड़ी की टपरियाँ थाना मुलाना ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 23 फरवरी 2021 को आरोपी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाते हुए गावँ धीन थाना मुलाना के पास उसके भतीजे रोहित कुमार को टक्कर मारी जिससे एम0एम0यू0 मुलाना में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना में हुई मौत का मामला दर्ज

You’re able to perform this game anytime you like as there is almost no time limit as long as Your Online link is steady.