थाना पड़ाव में दर्ज सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कुलदीप सिहँ निवासी नन्द कालोनी पेहवा जिला कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री ज्ञान चंद निवासी गाँव दाऊ माजरा थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र ने 14 दिसम्बर 2020 को थाना पड़ाव में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 14 दिसम्बर 2020 को गाँव मोहड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 के पास आरोपी अज्ञात मिनी बस चालक ने लापरवाही व तेज गति से बस चलाते हुए 50 वर्षीय श्री बलदेव सिहँ को मोहड़ा के पास कार्यरत व्यक्ति को टक्कर मारी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात मिनी बस वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
सड़क दुर्घटना में हुई मौत के अन्य मामले में भी आरोपी गिरफ्तार
