थाना मुलाना में शिकायतकर्ता श्री सौरभ निवासी गाँव नोहनी थाना मुलाना जिला अम्बाला ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 29 दिसम्बर 2020 को गाँव नोहनी के पास आरोपी टैªक्टर चालक सतीश कुमार निवासी गाँव करकोैली थाना छछरोली जिला यमुनानगर ने लापरवाही व तेज गति से टैªक्टर चलाते हुए उसकी मोटरसाईकिल में टक्कर मारी जिससे वह और उसका भतीजा विकास घायल हो गए। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टैªक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज
