थाना साहा में शिकायतकर्ता श्री बाबू खान निवासी गाँव सबका थाना साहा जिला अम्बाला ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 05 जनवरी 2021 को अनाज मण्डी साहा के पास आरोपी सुखदेव सिहँ निवासी गाँव भीलपुरा थाना साहा मोटरसाईकिल चालक ने लापरवाही से अचानक सड़क के मध्य ब्रेक मारी जिससे उसके पुत्र नसीम अहमद की मोटरसाईकिल उससे टक्करा गई और वह घायल हो गया। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोटरसाईकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज
