नगर निगम, अम्बाला की टीम ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत S A जैन कॉलेज अम्बाला में विजिट किया जिसमे कॉलेज की प्रिंसिपल से स्वच्छता के मुद्दों को लेकर मीटिंग की गयी जिसमे कॉलेज को हरा भरा, गीला सूखा कचरा अलग अलग रख कर गीले कचरे से खाद बनायीं जाएगी व् सूखे कचरे को अलग से स्टोर करके रखा जायेगा, कॉलेज के किसी भी प्रोग्राम व् कैंटीन में प्लास्टिक की प्लेट्स, कटोरी, गिलास, पानी की बोतले, चमच्च व् कांटो का प्रयोग नहीं किया जायेगा तथा कॉलेज के नजदीक ही काली माता मंदिर है जिसमे भंडारा चल रहा था डिस्पोजल कटोरिया व् प्लास्टिक के चमच्च प्रयोग किये जा रहे थे भंडारा चालक को स्वच्छता बारे जागरूक किया व् सड़क पर फैले हुए कचरे को उठवाया गया, भविष्य में कभी प्लास्टिक की प्लेट्स, कटोरी, गिलास, चमच्च व् कांटो का प्रयोग नहीं किया जायेगा तथा अपने आस-पास नियमित सफाई बनाये रखने का टीम को आश्वासन दिया। शहर में साफ़ सफाई रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है, ये जन समुदाय की भागीदारी से संभव होगा। डॉ नरेश भारद्वाज ने कहा कि अपने शहर को कचरा मुक्त तथा स्वच्छ बनाने के लिए हर नागरिक को बढ़ चढ़ कर भाग लेने की जरूरत है इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सिंगल यूज डिस्पोजल प्लास्टिक तथा थर्मोकोल की क्रॉकरी पर्यावरण तथा स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक है। हमें खुद के घर / कार्यालय/ संस्थान/मंदिर में इनका प्रयोग बंद करके शुरुआत करने की जरूरत है। नगर निगम की टीम ने लोगों से अपील की है की बाजार जाते हुए कपड़े का झोला लेकर जाएँ तथा प्लास्टिक बैग्स का प्रयोग छोड़कर अपने शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बने। इस मोके पर सुशील कुमार, अजय गुप्ता, कुलदीप शर्मा, राजेश शर्मा, गगन गोयल, पूजा, दर्शनी मौजूद रहे।
शहर के शैक्षणिक संस्थानों को बनाया जायेगा सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ्री एवं ज़ीरो वेस्ट संस्थान
