अम्बाला 16 जून:- हरियाणा सरकार द्वारा वृद्घावस्था, विधवा पैंशन समेत अन्य भत्तों में बढ़ौतरी किये जाने के दृष्टिïगत लोगों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा और महिला आयोग की पूर्व सदस्य नम्रता गौड ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने वृद्घावस्था, विधवा एवं निराश्रित महिलाओं व दिव्यंाग पैंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा, बौना और किन्नर भत्ता एक अप्रैल 2021 से 2500 रूपये करने के दृष्टिïगत स्वागत किया है तथा कहा कि सरकार का यह कदम बहुत ही सराहनीय है। निराश्रित बच्चों को अब 1350 की जगह 1600 रूपये प्रतिमास तथा विद्यालय न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को 1650 की बजाये 1950 रूपये प्रतिमास वित्तीय सहायता देने का निर्णय भी राहत भरा है।