अम्बाला 8 जून:- कृषि विज्ञान केंद्र, अम्बाला सिटी द्वारा केंद्र के परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें जिले के भिन्न भिन्न गांवो से 47 किसानों एवं महिलाओं ने स्वयं पौधारोपण करके भाग लिया। केन्द्र के प्रभारी डा0 बलवान सिंह मंडल ने वृक्षों की महिमा पर प्रकाश डालते हुए आज के युग में पौधों की महत्वता को समझाया तथा प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाकर उसकी पूरी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। बागवानी विशेषज्ञ डा0 देवेंदर चहल ने ग्रामीण इलाके में फलदार पौधो की देखभाल व गंदे पानी की निकासी के बारे में जागरूक किया। केंद्र के गृह विज्ञानं विशेषज्ञ सुनीता आहूजा ने पौष्टिक गृहवाटिका व महिलाओं का पर्यावरण के प्रति योगदान व महत्व के बारे में समझाया। इस दिवस के मौके पर जिले के दूर-दराज इलाके से महिलायें व किसानो ने घर पर ही पौधरोपण करके केंद्र के साथ इस दिवस को मनाया। कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन भी वैज्ञानिको एवं ग्रामीण युवको एवं युवतियों को प्रोग्राम का हिस्सा बनाया गया।