अम्बाला, 22 जून:- सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा0 अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार विभागीय क्षेत्रीय अमले द्वारा विभागीय वाहनों के माध्यम से प्रचार अभियान जारी है। प्रचार के दौरान क्षेत्रीय अमले द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है, साथ ही वैक्सीन लगाने के प्रति भी जागरूक करने का काम जारी है। आज मंगलवार को क्षेत्रीय अमले द्वारा अम्बाला छावनी और अम्बाला शहर के वार्डों सहित सम्बन्धित गांव में भी प्रचार किया गया। विभाग के कर्मचारी देवराज तथा कर्मजीत ने सम्बन्धित क्षेत्रों में प्रचार करने का काम किया।
क्षेत्रीय अमले द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत के तहत फसलों के विविधकरण संबधी विषय को लेकर भी प्रचार किया गया। इस विषय को लेकर बताया कि किसान धान की खेती की बजाए अन्य फसलों के साथ-साथ फूलों, सब्जियों की खेती करके भी मुनाफा कमा सकते हैं। कपास, मक्का, दलहन, मूंगफली, तिल, ग्वार, अरण्ड, सब्जियां व फल की बिजाई के दृष्टिïगत सरकार द्वारा सम्बन्धित किसानों को प्रोत्साहन दिया जायेगा। सरकार द्वारा प्रोत्साहन के फलस्वरूप प्रति एकड़ 7000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में देने का प्रावधान है। इस विषय को लेकर भी प्रचार अभियान जारी है।
यह भी बताया जा रहा है कि सम्बन्धित किसान मेरा पानी मेरी विरासत के तहत आगामी 25 जून तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं
विभागीय क्षेत्रीय अमले द्वारा जारी है प्रचार अभियान:-डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह।
