–
अम्बाला 3 जुलाई:- विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आज अपने निवास स्थान पर जन सुनवाई के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना तथा समस्याओं को सुनने के उपरान्त स बध्ंिात अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान मॉडल टाउन से आए लोगों ने सीवरेज की समस्या बारे विधायक को अवगत करवाते हुए अपनी समस्या का निदान करने बारे विधायक से गुहार लगाई। इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने बिजली, पानी, गन्दे पानी की निकासी, साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य समस्याओं बारे लिखित प्रार्थना पत्रों के माध्यम से विधायक को अवगत करवाया।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर बताया कि जनप्रतिनिधि के नाते जनता की समस्याओं का निवारण करना हमारा दायित्व हैं। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का जहां तीव्रता से समाधान करने के निर्देश दिए वहीं उन्हें यह भी कहा है कि लोगों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए कार्यालयों के बेवजह चक्कर न लगाने पड़े, इस बात का ध्यान रखें। लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि यदि किसी समस्या का समाधान करने में कोई तकनीकी या फिर अन्य बाधा है तो उस बारे भी शिकायतकर्ता को अवगत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों की बिजली, पानी से स बधिंत जो भी समस्या आती है उसका ाी तीव्रता से करना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर एडवोकेट संदीप सचदेवा, मंदीप राणा, पार्षद हितैष जैन, संजीव गोयल टोनी, मंदीप पुनिया, सौरभ गुप्ता, हरित संधू, सुरेश सहोता के साथ-साथ अन्य मौजूद रहें।
विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं–मौके पर ही समाधान के दिए निर्देश।
