पार्षद ने अधिकाररियों से कहा अगर खानापूर्ति ही करनी है तो बेशक दौरा बीच में ही छोड़ दें , निगम कमिश्नर ने अधिकारियों साथ वार्ड का दौरा कर पानी निकासी के दिए निर्देश अम्बाला , 21 सितम्बर । मंगलवार को अम्बाला नगर निगम की मेयर शक्तिरानी शर्मा के निर्देशानुसार वार्ड नं . 5 के पार्षद राजेश मेहता के कहने पर नगर निगम के कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने अपनी टीम के साथ दौरा किया । इस दौरान पार्षद ने अधिकारियों को कबीर नगर , जोगीवाड़ा , जसमीत नगर , वसंत विहार , जग्गी कालोनी फेज 1 , 2 व 3 के साथ वीटा इन्कलेव का दौरा करवाया । इस दौरान कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कबीर नगर व जोगीवाड़ा में पानी निकासी के प्रबंध करने को कहा । वहीं , जोगीवाड़ा के नाले में एक आईपीएस बनवाने के निर्देश दिए ताकि नाले से पानी की निकासी हो सके साथ ही साथ इंजन लगाकर तुरंत पानी की निकासी करने के निर्देश दिए । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कबीर नगर में पानी की निकासी को दुरुस्त करने के लिए उसे सीवेज में डालने का प्रबंध करें । पार्षद राजेश मेहता से पूछने पर उन्होंने बताया कि नगर निगम कमिश्नर व अधिकारियों के दौरे से मैं 30 प्रतिशत ही संतुष्ट हूं बाकि 70 प्रतिशत की संतुष्टि वार्ड के विकास कार्यों के बाद ही होगी , क्योंकि मुझे अपने वार्ड के लोगों से प्यार है और इस क्षेत्र के विकास के बाद ही मैं संतुष्ट हो पाऊंगा । इस दौरान उन्होंने कमिश्नर व अधिकारियों से बातचीत के दौरान कहा कि अगर आपने दौरे की केवल खना पूर्ति ही करनी है तो इससे अच्छा है आप दौरा बीच में ही छोड़ दें । जिस पर कमिश्नर ने उन्हें आश्वासन दिया कि यह केवल खानापूर्ति नहीं रहेगी आपके वार्ड में विकास कार्य होंगे । उन्होंने बताया कि कबीर नगर के साथ जो रेलवे की जो खाली जमीन पड़ी है जो गंदगी से अटी पड़ी हैं वहां रेलवे अधिकारियों से बात करके पौधरोपण करवाकर उसे एक सुंदर पार्क का रूप दिया जाएगा । इसके साथ ही मंजी साहिब गुरुद्वारे के साथ लगती जमीन वहां से भी कूड़ा उठवाकर पार्क बनवाया जाएगा । इस दौरानपार्षद राजेश मेहता के साथ गुरप्रीत सिंह मोनू , नीतिन सभ्रवाल , अमरजीत सिंह ( रिंकू ) , जसविंद्र सिंह , मोहिंद्रप्रीत सिंह , परम कालड़ा ( काकू ) , अमरजीत सिंह , गुरबचन सिंह , शरणजीत सिंह , बलदेव सिंह , विजय गौड़ व गीतांश व निगम कमिश्नर के साथ उनकी टीम में एक्सईएन रमन जागलान , चीफ महिपाल , एम.ई.दिनेश गर्ग , जे.ई. तरुण , सी.एस.आई. मदनलाल , एस.ई. राजकुमार आदि मौजूद रहे ।