अम्बाला 15 अप्रैल 2021ः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बलदेव नगर में दर्ज लूट के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अमन कुमार निवासी गाँव रतगल सैक्टर-7 कुरूक्षेत्र व नवीन कुमार उर्फ नवनीत निवासी सैक्टर-13 कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री तरसेम कुमार निवासी गाँव बिंजल थाना जुल्काँ जिला पटियाला पंजाब ने 09 अप्रैल 2021 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 09 अप्रैल 2021 को हिसार बायॅ पास रोड बलदेव नगर अम्बाला शहर के पास कार में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति जबरदस्ती उसका पर्स लूट कर ले गए जिसमें मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ए0टी0एम0 कार्ड, नकद राशि व अन्य दस्तावेज थे। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 पुलिस दल को सौंप दी थी।