अम्बाला 01 जनवरी 2021ः 29 दिसम्बर को थाना पड़ाव के क्षेत्र में हुई लूट के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मात्र 36 घन्टे में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था। जिनकी पहचान आरोपी दिगपाल सिहँ उर्फ दीपू निवासी गाँव मन्डावरा थाना उदयपुर भाटी जिला झुझंनू राजस्थान व हरजीत सिहँ उर्फ गुड्डू निवासी रामकिशन कालोनी अम्बाला छावनी के रूप में हुई थी। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार चार दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ। आरोपियों से पूछताछ जारी है। इनके सहयोगियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
29 दिसम्बर की सांय कुछ अज्ञात ने शास्त्री कालोनी अण्डर ओवर ब्रिज रेलवे क्रासिंग अम्बाला छावनी के पास कलैक्शन-कर्मी अवतार सिहँ निवासी गाँव मुनरेहड़ी थाना महेशनगर अम्बाला छावनी पर फायर करके कैश लूटकर ले गए थे। लूट की वारदात होने उपरान्त तुरन्त उप-पुलिस अधीक्षक, अम्बाला छावनी, सी0आई0ए0 यूनिट व प्रबन्धक थाना मौके पर पहुँचे और वारदात में शामिल अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता सरदार रणबीर सिहँ निवासी गावँ झऱमड़ी थाना लालरू जिला मोहाली पंजाब ने 29 दिसम्बर 2020 को थाना पड़ाव में शिकायत दर्ज करवाई थी कि तीन अज्ञात आरोपियों ने शास्त्री कालोनी अण्डर ओवर ब्रिज रेलवे क्रासिंग अम्बाला छावनी के पास कलैक्शन-कर्मी अवतार सिहँ निवासी गाँव मुनरेहड़ी थाना महेशनगर अम्बाला छावनी पर फायर करते हुए उसकी टाँग में गोली मारी और नकद राशि लूट कर ले गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था जो आरोपियों को दबोचने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी।
लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
