अम्बाला 06 जनवरी 2021ः 03/04 जनवरी 2021 की रात्रि थाना मुलाना के क्षेत्र गाँव कालपी के पास पिस्तोल से फायर कर कार, नकदी, मोबाइल व ए0टी0एम0 कार्ड लुटने के मामले में सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी रोहित निवासी गावँ पाकसमा थाना सांपला जिला रोहतक व मोहम्मद नदीम निवासी गावँ रथेड़ी थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानंसार तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
03/04 जनवरी 2021 की रात्रि कुछ अज्ञात ने गाँव कालपी थाना मुलाना के पास से पिस्टल से फायर कर कार, नकदी, मोबाइल व ए0टी0एम0 कार्ड लूटकर ले गए थे। लूट की वारदात होने उपरान्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए तुरन्त उप-पुलिस अधीक्षक, बराड़ा सी0आई0ए0 यूनिट व प्रबन्धक थाना मौके पर पहुँचे और वारदात में शामिल अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता नवल किशोर निवासी कुमार सैन शिमला हिमाचल प्रदेश ने 04 जनवरी 2021 को थाना मुलाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि रविवार की दोपहर को वह और उसका बेटा कुमार देथल गाँव से दो युवकों को शिमला से यमुनानगर के लिए लेकर चले थे। गाड़ी में सवार एक युवक ने अपने आपको रोहतक व दूसरे ने यू0पी0 का बताया था और कहा था कि उन्होंने यमुनानगर अपना परिवार लेने जाना है। उसने साँय 7-00 बजे धर्मपुर में उसकी ससुराल में बेटे को छोड़ा और वहाँ से अपने साले सुनील कुमार को साथ ले लिया। सुनील आगे की सीट पर बैठा था गाड़ी में सवार दोनों युवकों ने पंचकुला के पास सामान लेने के लिए गाड़ी रूकवाई। इसके उपरांत वह जैसे ही कालपी ओवर ब्रिज मुलाना के पास पहुँचे तो गाड़ी में सवार युवकों ने टायॅलट के बहाने गाड़ी रूकवाई और पीछे बैठे बदमाश ने उसके साले सुनील कुमार को गोली मार दी, गोली सुनील के कान में लगी और दोनों बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और गाड़ी को लिंक रोड की ओर ले गए। उन्होंने सुनील को मरा हुआ समझ कर खेतों में फैंक दिया और उसकी बैल्ट व स्वैटर निकाल कर उसके हाथ पैर बाँध दिए और जेब से मोबाइल व पर्स निकाल लिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था जो आरोपियों को दबोचने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी।
लूट के मामले के आरोपी तीन दिन के रिमाण्ड पर
