पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना मुलाना में दर्ज लूट की कोशिश के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक सैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी गुरदीप सिहँ उर्फ दीपा निवासी गावँ रतनहेड़ी थाना महेशनगर को प्रोडक्शन वारन्ट पर गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ। इस मामले में सलिंप्त एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री अनिल कुमार निवासी अनाज मण्डी मुलाना ने 06 जुलाई 2020 को थाना मुलाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 05 जुलाई 2020 को गाँव मुलाना के पास मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात आरोपियों ने उसकी एक्टिवा रूकवाकर चाकू की नोक पर उसे लूटने की कोशिश कर जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-2 पुलिस दल को सौंप दी थी।
लूट की कोशिश के मामले मेे एक और आरोपी गिरफ्तार

Wenn Sie sich gewesen Spiel zu bekommen eine sehr lange Zeit, müssen Sie müssen erkennen der qualifizierte Strategien dass
Spieler zu nutzen.
Bear in mind to perform dependably, and that gambling is never a guarantee for a win.