अम्बाला 6 जुलाई:- जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरजा कुलवंत कालसन के आदेशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा रोटरी क्लब के सौजन्य से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा0 सुखदा प्रीतम आज पंचायत घर, अम्बाला मुख्य अतिथि के रूप मे पहुची और उपस्थित लोगों को कोरोना महामारी के दौरान स्तर्क रहने के लिए प्रेरित किया और मास्क को सही तरीके से पहनने, हाथ बार बार धोने व दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने रक्त दान करने वालो को प्रोत्साहित किया और उन्हे बैच लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर रैडक्रास सोसाइटी, अम्बाला द्वारा रक्तदानकर्ताओं के लिए फल व दूध इत्यादि का प्रबंध किया गया था।
इसके अलावा सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा0 सुखदा प्रीतम, ने लोगों से अपील की कि करोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण आवश्यक है अत: अपनी बारी से टीका अवश्य लगाए। डा. सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने यह भी बताया कि दिनांक 10 जुलाई को जिला न्यायलय, अम्बाला व सब डवीजन, नरायणगढ मे लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिस हेतू प्री लोक अदालत का आयोजन दिनांक 7 जुलाई को किया जाएगा। उन्होने जनसाधारण से अपील की कि वे अदालत मे लम्बित मुकदमे व प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमे इस लोक अदालत मे रख कर उनका निपटारा करवाए जिससे आपसी समझौते से मुकदमें का निपटारा होने पर भाईचारे की भावना बढ़ती है, समय व धन की बचत होती है और लोक अदालत में समझौता हुए मुकदमों की अपील भी नही होती।
रोटरी क्लब के सौजन्य से आयोजित किया गया रक्तदान शिविर।
