थाना अम्बाला छावनी में दर्ज कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों की अवहेलना कर रैडमिसीवर कोरोना इंजैक्शन की ब्लैकमेल के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी सर्बजीत निवासी गाँव नखरोजपुर थाना बबैन जिला कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ। इस मामले में संलिप्त 12 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
21 अप्रैल 2021 की रात्रि अम्बाला पुलिस ने थाना अम्बाला छावनी के क्षेत्र नजदीक फुटबाल चैंक अम्बाला छावनी में देर रात्रि तक घूमने व कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए रात्रि र्कफ्यू के लिए निर्धारित किए गए समय रात्रि 10-00 बजे से प्रातः 5-00 बजे तक के समय की अवहेलना करने पर अम्बाला पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी पारस निवासी गाँव नडियाली थाना नग्गल, कनिष्क निवासी डिफैंस कालोनी अम्बाला छावनी, दीपक कुमार निवासी धर्मपुरा गाँधी नगर दिल्ली व कर्ण जुनेजा निवासी अगसर इन्क्लेव कड़ाकूड़मा कोर्ट शाहदरा दिल्ली को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बतलाया था कि गौरव उनको रेमडेसिविर कोरोना इंजैक्शन देकर गया है व आरोपी प्रदीप कुमार निवासी राम शरण माजरा थाना बबैन जिला कुरूक्षेत्र वर्तमान पता डी0एल0एफ0 कालोनी पिंजौर थाना पिंजौर जिला पंचकुला भी इस मामले में संलिप्त है। इस मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को सौंप दी गई थी। सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए कुल 673 इंजैक्शन, तस्करी में प्रयुक्त 05 गाड़ियाँ, 01 लैपटाॅप, 01 कम्प्यूटर, 01 पासर्पोट, 01 चैकबुक, नकदी बरामद कर अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रेमडेसिविर कोरोना इंजैक्शन ब्लैकमेलिंग के मामले में 13वां आरोपी एक दिन के रिमांड पर।

Wenn Sie haben einen Raum eignet, beginnen Jagd Online- oder durch
die lokale Gebiet Telefonbuch zu bekommen eine Ort dass mieten Casino Geräte.
They’re no longer enjoying on their heels, they’ve removed your gain.