अंबाला। वरिष्ठ कांग्रेस नेता देविन्दर वर्मा ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात और लोगों को पेश आ रही दिक्कतों के मद्देनजर इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 19 जून को उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन न करें तथा न ही कोई होर्डिंग या पोस्टर लगाएं, बल्कि अपने पास उपलब्ध संसाधन का उपयोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करें। श्री राहुल गांधी जी की इच्छानुसार बहन कुमारी शैलजा, प्रदेशाध्यक्षा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देशों की पालना करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी, अम्बाला ने आज पशुपतिः कुष्ट आश्रम, नजदीक अग्रसेन चौक, अम्बाला शहर में जरूरतमंदों को फल,सेनिटाइजर, मेडिकल किटें और मास्क इत्यादि वितरित किये। वर्मा ने बताया कि श्री राहुल गांधी जी के 51वें जन्मदिन के अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने उनकी दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी जी के प्रयासों से व बहन कुमारी शैलजा जी की कड़ी मेहनत से कांग्रेस पार्टी इस मुक़ाम पर पहुंच चुकी है कि अगर आज ही हरियाणा में चुनाव हो जाएं तो निश्चित ही प्रदेश में पूर्ण-बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बननी तय है। वर्मा ने कहा कि शैलजा जी के नेतृत्व में कांग्रेस मौजूदा सरकार की नाकामियों को जनता के सामने उठाकर एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है। मौके पर पूर्व विधायक जसबीर मलौर,पवन अग्रवाल, रिंकु पुनिया,बलविंदर पुनिया, पार्षद मिथुन वर्मा एडवोकेट, वरिन्दर दिक्षित, ,देविन्दर बजाज,तरुण चुघ, मैडम परमजीत शर्मा, राजविंदर कौर,प्रीतपाल अंटाल राघव विज,अशोक बरतिया,आशीष टक्कर, कुलदीप सिंह गुल्लू, हरजिंदर बब्बल, पूर्ण सैनी,रविन्द्र प्रजापत,बाबू राम पंवार भवनेश त्रिखा, संजीव फ़ौजी, विशाल वर्मा, हरिंदर शर्मा राजू, मुकेश शर्मा,काकु सैनी, रोहित गर्ग, ललित सैनी, सूरी, इत्यादि उपस्थित रहे।