अम्बाला/नारायणगढ़, 8 जून। राजकीय महविद्यालय नारायणगढ़ में हरा लगाइये-हरे भरे रहिये कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय एन सी सी यूनिट के तत्वाधान में 30 पौधों का रोपण किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि पी. डब्लू.डी. विभाग के कनिष्ठ अभियंता विकास भट्टी ने पौधा रोपण करने के बाद कहा कि यह बहुत मह्त्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी का कार्य है जिसे सभी नागरिकों को कुशलता एवं तन्मयता से करना चाहिए।
महाविद्यालय एन सी सी इंचार्ज डॉ. सतीश कुमार, प्राध्यापक भूगोल ने सभी उपस्थित एन सी सी कैडेट्स से दो – दो पौधे लगवाकर व उनके देख रेख कि जिम्मेवारी उनको सौंपते हुए कहा कि पौधे जीवन का आधार है व इनका पालन पोषण हमारे जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्य संजीव कुमार ने एन सी सी कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण कि शपथ दिलाते हुए कहा कि विद्यार्थी और पौधों का सम्बन्ध भाइयों और मित्रों जैसा होता है जिसे प्रेमपूर्वक निभाया जाना चाहिए ताकि आने वाली नस्ले शुद्ध हवा में स्वस्थ रह सकें। इस मौके पर प्रो. नीलू ने भी पौधा रोपण किया। इस अवसर पर प्रो. अनिल, प्रो. इकबाल सहित सतीश, राजेंद्र, हमित, अशोक, सुनील, मनीष एवं रामचंद्र भी उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय में किया गया पौधारोपण।
