थाना साहा में दर्ज मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विक्रम उर्फ विक्की निवासी गाँव तेपला थाना साहा को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री मनीष कुमार निवासी गाँव टोबा ने 09 मई 2021 को थाना साहा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी विक्रम उर्फ विक्की, रवि, धर्मपाल व आरोपी महिला ने उससे, उसके भाई मोहित व हैप्पी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।