थाना अम्बाला शहर मंे दर्ज मारपीट के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कुलदीप, अंिकंत, हिमान्शु शर्मा, हिमान्शु राणा व रघविन्द्र कुमार उर्फ रघु निवासी पोलिटैक्निक होस्टल अम्बाला शहर कोे गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री हरि ओम निवासी शिव मन्दिर कालोनी गावँ गोबिन्दगढ उत्तरप्रदेश वर्तमान पता नजदीक हरि पैलेस अम्बाला शहर ने 12 फरवरी 2021 को थाना अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी कुलदीप, अंिकंत, हिमान्शु शर्मा, हिमान्शु राणा, हिमान्शु डुल, व्रजेश, बिटटू, रघविन्द्र कुमार उर्फ रघु पुस्पेन्द्र व 5/7 अन्य ने पेलिटैक्निक होस्टल अम्बाला शहर के पास उससे मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
मारपीट के मामले में पाँच आरोपी गिरफ्तार
