थाना पड़ाव में दर्ज मारपीट के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सोनू निवासी बी0सी0 बाजार अम्बाला छावनी को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया। इस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री सिद्धार्थ निवासी कुम्हार मण्डी अम्बाला छावनी ने गत दिवस थाना पड़ाव में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी अश्विनी उर्फ डोर व मोहित उर्फ विक्की उर्फ गड्डी वासीयान हिम्मतपुरा कालोनी अम्बाला छावनी, अतुल निवासी सुन्दर नगर, सोनू उर्फ जुआ, मनीष व तीन अन्य ने 25 जून 2020 को उससे व उसके मित्र अर्जुन से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और साथ में उसकी एक्टिवा तथा उसके मित्र की मोटरसाईकिल भी तोड़ दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अश्विनी उर्फ डोर व मोहित उर्फ विक्की उर्फ गड्डी वासीयान हिम्मतपुरा कालोनी अम्बाला छावनी को गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा किया गया।
मारपीट के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
