माननीय पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी श्री वाई0 पूर्ण कुमार ने थाना अम्बाला शहर में पौधारोपण उपरांत किया औपचारिक निरीक्षण
अम्बाला 09 मार्च 2021ः माननीय पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी श्री वाई0 पूर्ण कुमार भा0पु0से0 ने आज थाना अम्बाला शहर में औपचारिक निरीक्षण के साथ-साथ पुलिस थाना में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री हामिद अख्त्तर भी उपस्थित रहे। निरीक्षण दौरान महानिरीक्षक महोदय ने उपस्थित पर्यवेक्षणधिकारी श्री सुलतान सिहँ उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अम्बाला, प्रबन्धक थाना श्री राम कुमार व अन्य उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि थाना में प्राप्त आमजन की शिकायतों का शीघ्रातिशीघ्र निपटारा करते हुए आमजन से मधुर व्यवहार करें। नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ की जाए। महानिरीक्षक महोदय ने पुलिस थाना के रिकार्ड का भी औपचारिक निरीक्षण किया। उन्होनें कहा कि महिला विरूद्ध होने वाले अपराधों में शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त नशाखोरों पर शिकंजा कस्ते हुए स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के अन्र्तगत नशाखोरी का अवैध धन्धा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होनें जिले के मोस्ट वाण्टेड पी0ओ0/बेल जम्परों को पकड़ने के भी कड़े निर्देश दिए।
माननीय पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी ने पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतू चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों को यह टीका लगवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करते हुए वह फेसमास्क का प्रयोग करें, उचित सामाजिक दूरी बनाए रखे जिससे स्वयँ व दूसरों के लिए कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतू सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस सम्बन्ध में आमजन को भी जागरूक करें।
माननीय पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी श्री वाई0 पूर्ण कुमार ने थाना अम्बाला शहर में पौधारोपण उपरांत किया औपचारिक निरीक्षण

canada oil kamagra chewable
buy kamagra jelly india
viagra naturale
where to get antabuse in massachusetts
generic 5 mg cialis