वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार गठित एस0आई0टी0 ने उप-पुलिस अधीक्षक अम्बाला छावनी श्री राम कुमार के नेतृत्व में थाना शहजादपुर में दर्ज हत्या के मामले में गत दिवस कार्यवाही करते हुए आरोपी हिमान्शु उर्फ मान्शु, कमलदीप उर्फ कमल निवासी गावँ पटवी थाना पंजोखरा साहिब, सुमीत उर्फ विशाल निवासी गावँ तशड़ोली थाना पंजोखरा साहिब व आरोपित महिला को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार चार दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ व आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार निवासी गावँ धनाना थाना शहजादपुर ने 16 मार्च 2021 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी रिन्कू, मनीष, शैन्की, गौरव, चन्दू व अज्ञात व्यक्ति निवासी गावँ धनाना ने मिलकर 14 मार्च 2021 को गावँ जगँल वन शहजादपुर में उससे मारपीट करते हुए उसके बेटे अनिल कुमार उम्र 23 वर्ष की हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए उसकी डैड-बाॅडी को खुर्द-भुर्द कर दिया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने उप-पुलिस अधीक्षक अम्बाला, छावनी श्री राम कुमार के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष एस0आई0टी0 का गठन किया। गठित एस0आई0टी0 द्वारा आरेपियों को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारी के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मात्र 48 घन्टे में हत्या की गुत्थी सुलझाई, चार आरोपी गिरफ्तार
