अम्बाला 22 मार्च 2021 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस थाना बलदेव नगर में दर्ज धोखे से अगुँठी चुराने के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक सन्दीप कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे में आरोपी मान सिहँ, राजू सिहँ उर्फ राजा निवासी गावँ गली नम्बर 2 अपचान नगर पटियाला पंजाब व रोनकी सिहँँ निवासी गावँ मीरपुर डेराबसी जिला मोहाली पंजाब वर्तमान पता सुखराम कालोनी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 20 मार्च 2021 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 20 मार्च 2021 को तीन अज्ञात आरोपियों ने इन्द्रनगर अम्बाला शहर में स्थित उनके घर में घुसकर धोखे से उसकी माताश्री की दो अगुँठी चुरा ली हैं।़ इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी।
मात्र 24 घन्टे में धोखे से अगँुठी चुराने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
