थाना अम्बाला छावनी के क्षेत्र में महिला र्दुव्यवहार के मामले में गत दिवस पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी वैभव कृष्ण पंडित को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता महिला ने गत दिवस थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 23 अप्रैल 2021 को आरोपी वैभव कृष्ण पंडित, विधु कृष्ण पंडित व दो आरोपी महिलाओं ने उसके रिश्तेदार व उसके परिवार के सदस्यों को परेशान करते हुए उसकी पुत्री से र्दुव्यवहार किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
generic cialis for sale
buying lasix online
furosemide
tamoxifen citrate for sale
cialis coupon