भीड़ का फायदा उठा सोने के जेवरात पर हाथ साफ करने वाले गिरोह को काबू करने में सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल को मिली कामयाबी, 06 आरोपी गिरफ्तार, तीन वारदात सुलझीः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला
अम्बाला 30 सितम्बर 2021ः अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपियों के विरू़द्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान 25 सितम्बर 2021 को सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी जसपाल उर्फ राज निवासी नाभा गेट तेलियां वाली गली पटियाला पंजाब, हरिन्द्र सिहँ निवासी गावँ रोहटी छन्ना जिला पटियाला पंजाब व चार आरोपित महिलाओं सीमा जिला संगरूर पंजाब, सत्या, पोली, प्रकाशो जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों़ का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 04 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ था। आरोपियों को आज पुनः माननीय न्यायालय में पेश कर 02 दिन का रिमाण्ड प्राप्त हुआ। पूछताछ जारी है। यह जानकारी दी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री हामिद अख्त्तर ने।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल को 25 सितम्बर 2021 को सूचना मिली थी कि पंजाब नं0 पी0बी0 13 ए0 डब्ल्यू0-8294 व पी0बी013 बी0जी0-6892 की दो कारों में सवार कुछ महिलाएँ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बस स्टैण्ड व मार्किट इत्यादि में भीड़ का फायदा उठाकर सोने के जेवरात पहने व्यक्तियों को निशाना बनाती हैं और जेवरात चोरी कर लेती है। इस सूचना पर सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए छापेमारी की और उपरोक्त चार आरोपी महिलाओं व दो कार चालकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने थाना पड़ाव में दर्ज तीन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया जिनमें निम्नलिखित इस प्रकार से हैं।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री विरेन्द्र कुमार निवासी शास्त्री कालोनी जिला यमुनानगर ने 16 अगस्त 2021 को थाना पड़ाव में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 12 अगस्त 2021 को बस स्टैण्ड अम्बाला छावनी से बस में चढ़ते समय किसी अज्ञात ने उसके हाथ में पहना सोने का कड़ा चेारी कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
एक अन्य मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 29 अगस्त 2021 को थाना पड़ाव में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 21 अगस्त 2021 को बस स्टैण्ड अम्बाला छावनी के बस काउंटर नं0 10 से बस में चढ़ते समय किसी अज्ञात ने उसके हाथ में पहने सोने के दो कंगन चोरी कर लिए है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
एक अन्य मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 13 सितम्बर 2021 को थाना पड़ाव में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 सितम्बर 2021 को बस स्टैण्ड अम्बाला छावनी में बस में चढ़ते समय किसी अज्ञात ने उसके गले से सोने की चेन चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। इन मामलों की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।
भीड़ का फायदा उठा सोने के जेवरात पर हाथ साफ करने वाले गिरोह को काबू करने में सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल को मिली कामयाबी, 06 आरोपी गिरफ्तार, तीन वारदात सुलझीः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला

Delta Airlines Phone Number | Delta airlines customer service phone number https://telegra.ph/Delta-Airlines-Manage-Booking–18556702491-10-01
Delta Airlines Texas Phone Number | Delta airlines customer service phone number https://telegra.ph/Delta-Airlines-Manage-Booking–18556702491-10-01
Веном 2 – 2019 смотреть онлайн в хорошем качестве https://bit.ly/venom2_2019
control of pest IL service https://calreinvest.org/?s=control+of+pest+%E2%98%8E+1%28844%299484793+IL+service+phone+number
But at the least you’ll be able to put your sturdy opponent into a palm or into a few arms.
You made a few good points there. I did a search on the subject matter and found most persons will agree with your blog.
Does your blog have a contact page? I’m having trouble locating it but, I’d like to shoot you an e-mail. I’ve got some recommendations for your blog you might be interested in hearing. Either way, great blog and I look forward to seeing it expand over time.