अम्बाला 15 अगस्त :-भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा अंबाला शहर की ओर से संस्कृति पखवाड़े की शुरुआत में पहले दिन श्रीकृष्ण गौधाम में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाकर, पक्षियों को दाना डालकर व तदुपरांत परिषद के जैन कालेज रोड पर स्थित स्थाई भवन डॉ पुनीत राज सेवा सदन में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया गया व बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीत, कविताएं व नृत्य प्रस्तुतियों दी गई। उपरोक्त दोनों प्रकल्पों प्रमुख में क्रमशः नितिश गर्ग, विवेक सबलोक, संजय अग्रवाल, विजित वर्मा, नीरज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, लवली अग्रवाल, मुकेश एबट, राजकुमार, राकेश मक्कड़ , अनिल , राजेश गुलाटी रहे । इसी के तहत “एक शाम भारत माता के नाम” कार्यक्रम का आयोजन शहर की सेक्टर 9 मार्केट में शाम को किया गया जिसमें प्रकल्प प्रमुख अमित गुप्ता, मुकेश, सजंय व विवेक सबलोक रहे। इस अवसर पर पार्षद हितेश जैन व चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। देशभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत किए। नन्हे बच्चों ने गीतों पर अपनी सुन्दर नृत्य प्रस्तुतियां दी। प्रश्नोत्तर में स्थानीय लोगों से सवाल पूछे गए व भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। यह जानकारी शाखा के अध्यक्ष राकेश जिन्दल, सचिव अंकुर गोयल, कोषाध्यक्ष इन्दू खन्ना, महिला एवं बाल कल्याण संयोजिका यति गुप्ता, पखवाड़े के संयोजक मनोज गर्ग, सह संयोजिका प्रियंका अग्रवाल व अमित चानना ने संयुक्त रूप से सांझा करते हुए कहा कि प्रांत अध्यक्ष दीपक राय आनंद, संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में इस पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक पखवाड़े के दूसरे दिन शिव मंदिर राम बाग में 50 पौधे तुलसी जी के वितरित किये गए और तदुपरांत श्रीकृष्ण गोधाम गोशाला में कीटाणु नाशक दवाई का छिड़काव किया गया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के उपलक्ष्य में शिव संकीर्तन व प्रसाद वितरण किया जाएगा। सेवा दायित्व है उपकार नहीं का ध्येय व संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण के आदर्शों पर कार्य कर रही भारत विकास परिषद समाज के उत्थान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य कर रही है।
भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा अंबाला शहर की ओर से 15 दिवसीय संस्कृति पखवाड़े का शुभारंभ
