-बीपीएल परिवारों के लिए कोरोना काल में सरकार द्वारा उठाए गए बेहतरीन कदम–हर मौर्चे पर सरकार कर रही है मदद।
अम्बाला 17 जून:- बीपीएल परिवारों की 18 से 50 वर्ष के सदस्य की कोरोना से मृत्यु होने पर परिवार को दो लाख रूपए की राशि देने का प्रावधान किया गया हैं। इसके अलावा होम आईसोलेकशन बीपीएल मरीज को पांच हजार रूपए की राशि और अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज का पूरा खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जा रहा हैं। सरकार का यह कदम बहुत ही सराहनीय हैं। सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा ने कहा कि कोरोना काल में सरकार गरीबों का पूरा ध्यान रख रही हैं। यह बहुत बड़ी बात हैं। इतना ही नहीं सरकार ने कई मेडिकल कॉलेज भी खोले है जिसमे फरीदाबाद में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, श्री कृष्णा आयुर्वेदिक युनिवर्सिटी कुरूक्षेत्र, मेवात में डेटल कॉलेज, कुटेल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर विश्व विद्यालय और 6 नर्सिंग कॉलेज बनकर तैयार हैं। सरकार स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देकर कार्य कर रही हैं। नारनौल, जीन्द, भिवानी व गुरूग्राम के मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है,वहीं दूसरी और सिरसा, यमुनानगर व कैथल के मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। सरकार की ऐसी व्यवस्था हम सबके लिए एक बेहतरीन कदम हैं।
—————————–