अम्बाला छावनी- :अम्बाला छावनी में राजा पार्क,रानी बाग और आस पास की लगती कॉलोनियों के लोगों को लगभग एक महीने से अधिक समय से कम वोल्टेज की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एचडीएफ की टीम के साथी इलाके के लोगों के साथ इस स्थिति के सुधार के लिए गत दिनों से पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं I सोमवार को टीम से साथ चित्रा सरवारा ने कॉलोनी में पहुंच कर नागरिकों से बात करी, उनके हालात को जाना और और इसके उपचार पर सभी के साथ मंथन किया I
कॉलोनी वासियों ने टीम एचडीएफ को बताया कि जगाधरी रोड पर केडी अस्पताल के नजदीक लगे ट्रांसफॉर्मर को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट होने के बाद बिजली की किल्लत और वोल्टेज में उतार चढ़ाव के कारण घरेलू कामकाज और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ साथ लोगों के घरों और दुकानों में लगे बिजली के उपकरण भी खराब हो रहे थे। इलाके के लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ और एक्सईएन से भी इस बारे में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई या निवारण अब तक नहीं हुआ। एचडीएफ टीम के माध्यम के साथ चित्रा सरवारा लोगों की सुध लेने के लिए राजा पार्क में लोगों से मिलकर उनकी इस समस्या को समझा और निवारण हेतु पूरी कोशिश करने का आश्वासन दिया I
आज की भीषण गर्मी में भी बिजली और पानी की मुलभुत सुविधाओं की किल्लत ने अंबाला के जाने माने पॉश इलाके में हाहाकार मचाई हुई है।लोगों की जिंदगी,व्यापार और बच्चों की पढ़ाई को भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है I
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला परिषद के पूर्व चैयरमैन ब्रह्मपाल राणा, गोबिंद नगर जोन प्रभारी राजीव अनेजा व हरमिंदर हीरा,जोन अध्यक्ष शीतल वर्मा, महासचिव संजीव शर्मा, वार्ड 13 के प्रधान यादविंदर सिंह,अशोक शर्मा, महासचिव वार्ड 13 राम शरण शर्मा, नरिंदर सिंह, सुभाष चावला,भरत डांग,मनीष ग्रोवर,नितिन अरोड़ा,सतपाल सिंह,विकास चोपड़ा, बिट्टू,मखन सिंह,स्वीटी,अजय त्रेहन, राजू,मनीष,बलजीत टांडा,हर्ष चावला, जसवंत सिंह,राम दयाल समेत अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
बिजली की किल्लत से परेशान राजा पार्क और रानी बाग के लोगों की चित्रा सरवारा ने ली सुध
