आज सोशल स्क्वाड अंबाला लियो क्लब ने अम्बाला शहर में पॉलीटेक्निक चौक पर मौजूद हमारे रक्षक एवम बरसात में भी अपना काम कर रहे महंती पुलिस कर्मियों एवम ट्रैफिक पुलिस को और रिक्शा वाले, रेडियों वालों को, राहगीरियों को रेन कोट बांटे। इस रेन कार्ड को अपने साथ रखना भी बहुत आसान है, ये छोटी छोटी पैकिंग मैं आता है, किसी की जेब में भी आराम से आ जाता है। फाउंडर अभय सिंह जी ने बताया कि वहां मौजूद सभी लोगों ने उनके इस काम की खूब तारीफ की। पिछले २ दिन से अम्बाला में खूब बारिश हो रही है, मगर पुलिस कर्मी, ट्रैफिक पुलिस ,रिक्शे वाले, रेडियों वाले सभी अपना काम, तेज़ बारिश में भी भीग कर कर रहे है। यह हम लोगों की कोशिश है कि इससे उनकी कुछ मदद हो सके। क्लब प्रेसिडेंट अनीश, सेक्रेटरी आदित्य, खजांची अर्पित ने कहा कि आगे भी हम लोग इस तरह के कार्य करते रहेंगे, जिससे हमारे समाज की मदद हो सके।इस मौके विपिन खनेजा, दीक्षित, अभय सिंह, अनीश बंसल, आदित्य बंसल, अर्पित गर्ग आदि मौजूद रहे।