थाना बलदेव नगर में दर्ज बन्दी अधिनियम के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अमित निवासी गाँव पाढा थाना असन्ध जिला करनाल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता डा0 राजीव कुमार सहायक उप-अधीक्षक केन्द्रीय कारागार अम्बाला ने 31 मार्च 2021 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 31 मार्च 2021 को केन्द्रीय कारागार अम्बाला में निरीक्षण के दौरान दो मोबाईल बैटरी सहित तथा सिम रहित बरामद हुए है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी।
एक अन्य मामले में थाना बलदेव नगर में दर्ज बन्दी अधिनियम के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल उर्फ ललू निवासी डेहा कालोनी अम्बाला शहर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले में शिकायतकर्ता श्री धज्जा उप-सहायक अधीक्षक केन्द्रीय कारागार अम्बाला ने 16 जून 2021 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 15 जून 2021 को केन्द्रीय कारागार अम्बाला में निरीक्षण के दौरान कैदी राहुल उर्फ ललू से कीपैड मोबाईल बैटरी, चार्जर व सिम सहित बरामद हुआ है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी।