फरियादी गृह मंत्री के समक्ष रोया तो गृह मंत्री अनिल विज बोले ‘मेरे होते हरियाणा के लोगों को रोने की जरूरत नहीं, कार्रवाई होगी’
गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए
अम्बाला, 21 फरवरी
हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने सोमवार अपने आवास पर अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। इसी बीच असंध नगर पालिका से आए ड्राइवरों ने उन्हें वर्तमान ड्यूटी से हटाकर कहीं और लगाए जाने की शिकायत गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष दी और वह रोने लगे। गृह मंत्री अनिल विज ने तुरंत इसपर सुनवाई करते हुए कहा कि ‘अनिल विज नाम है मेरा और मेरे होते हुए हरियाणा के लोगों को रोने की जरूरत नहीं, शिकायत पर अवश्य कार्रवाई होगी।’ गृह मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।
कपड़ा व्यापारी से ठगी मामले में कार्रवाई के निर्देश
गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष करनाल से आए कपड़ा गुरविंद्र सिंह ने उससे हुई 85 लाख रुपए की ठगी की शिकायत की। उसने बताया कि मामले में ठगी का केस दर्ज है मगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में एसपी करनाल को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह असंध नगर पालिका से आए ड्राइवरों ने बताया कि उन्हें किसी अन्य स्थान पर ड्यूटी लगा दिया गया है जिसपर गृह मंत्री ने जांच के निर्देश दिए।
इन मामलों में भी कार्रवाई को कहा गृह मंत्री विज ने
गृह मंत्री अनिल विज को करनाल से आई महिला संगीता ने दहेज मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की जिसपर एसपी को गृह मंत्री श्री विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह मुलाना के गौला गांव से आए कृष्ण चंद, माईचंद, सुरेश ने जमीन की निशानदेही कराने, कुरुक्षेत्र की ममतेश ने प्लाट के नाम पर ठगी केस में संलिप्तत न होने, सिकलीगर मोहल्ला निवासी गीता रानी ने निजी अस्पताल के डाक्टर द्वारा गलत आपरेशन करने व अन्य फरियादियों ने अपने शिकायतें गृह मंत्री के समक्ष रखी जिसपर गृह मंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
I’d like to find out more? I’d care to find out some additional information.
Look into my blog post :: daftar slot online
Really Appreciate this post, is there any way I can get an email sent to me whenever you publish a new update?
I conceive this site holds some really great information for everyone : D.
of course like your web-site however you have to test the spelling on several of your posts. Several of them are rife with spelling issues and I in finding it very troublesome to inform the reality nevertheless I will certainly come back again.