थाना बलदेव नगर में दर्ज पैरोल की अवधि समाप्त होने उपरान्त कारागार में समय पर न पहुँचने के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सुमीत निवासी गावँ बनमाई थाना बेदपुरा जिला इटावा उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री संजय बागँड़ उप-अधीक्षक केन्द्रीय कारागार अम्बाला ने 27 मार्च 2021 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि कैदी आरोपी सुमीत निवासी गावँ बनमाई थाना बेदपुरा जिला इटावा उत्तरप्रदेश केन्द्रीय कारागार अम्बाला में कैद की सजा काट रहा था जो केन्द्रीय कारागार अम्बाला से तीन सप्ताह के लिए पैरोल पर घर गया था लेकिन 17 मार्च 2021 को पैरोल की अवधि समाप्त होने उपरान्त कारागार में समय पर वापिस नहीं पहुँचा है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी।