पैट्रोल पम्प पर हुई स्नैचिंग की वारदात में दो और आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त, राॅड, मोटरसाईकिल व एक्टिवा बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना सदर अम्बाला में दर्ज स्नैचिंग के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी पसमिन्द्र सिहँ निवासी गावँ बुढंगपुर थाना नग्गल जिला अम्बाला व हरवीर सिहँ निवासी गावँ मल्लौर थाना नग्गल को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ। इस मामले में सलिंप्त एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री सोनू निवासी गावँ बलाना थाना सदर अम्बाला ने 26 फरवरी 2021 को थाना सदर अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 26 फरवरी 2021 की रात्रि को गाँव बलाना मे स्थित शर्मा पैट्रोल पम्प पर मोटरसाईकिल व एक्टिवा पर आए अज्ञात लड़के सेल्जमैन से मारपीट करके रूपयों का थैला छीनकर फरार हो गए, थैले में लगभग 01 लाख 87 हजार की राशि थी। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल को सौंप दी थी। सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए छापेमारी शरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि उसके साथ इस वारदात में आरोपी पसमिन्द्र सिहँ निवासी गावँ बुढंगपुर थाना नग्गल जिला अम्बाला व हरवीर सिहँ निवासी गावँ मल्लौर थाना नग्गल जिला अम्बाला भी शामिल हैं।
पैट्रोल पम्प पर हुई स्नैचिंग की वारदात में दो और आरोपी गिरफ्तार,
