पुलिस लाईन अम्बाला में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में अम्बाला पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों व नागरिकों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
अम्बाला 31 अक्तूबर 2021ः माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा श्री प्रशान्त कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल नेतृत्व में 21 अक्तूबर 2021 से 31 अक्तूबर 2021 के दौरान पुलिस के शहीद जवानों के सम्मान व राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान आज 31 अक्तूबर 2021 को राष्ट्रीय एकता के दिवस पर पुलिस लाईन अम्बाला में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों व नागरिकों ने भाग लिया। अतिरिक्त-पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्रीमति पूजा डाबला ने पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों व नागरिकों को 11-00 बजे राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई कि ’’मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ/लेती हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा/करूँगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा/करूँगी। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से लेकर रहा हूँ/रही हूँ जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवम कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा करने के लिए अपना योेगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करती हूँ/करता हूँ।’’
शपथ ग्रहण समारोह उपरान्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्रीमति पूजा डाबला ने 21 अक्तूबर 2021 से 31 अक्तूबर 2021 तक शहीदों के सम्मान, पुलिस फ्लैग व राष्ट्रीय एकता दिवस के सम्बन्ध में करवाई गई प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों, वालीवाॅल की टीम के सदस्यों व दौड़ इत्यादि की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले लगभग 107 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इन प्रतिभागियों को 29 गोल्ड मैडल, 32 सिल्वर मैडल, 29 कांस्य मैडल तथा प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त 17 अन्य प्रतिभागियों को भी प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्रीमति पूजा डाबला ने उपस्थितगणों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अपने विशेष सम्बोधन से प्रेरित किया और अम्बाला पुलिस की ओर से इस कार्यक्रम में भाग लेने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने पुलिस डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल के प्रचार्या श्री विकास कोहली, शिक्षकों व प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं के साथ-साथ जिला युवा विकास संगठन से तरूण कोशल व उसके सदस्यों, चाईल्ड हैल्प लाईन, प्रथम वाहिनी के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों, केन्द्रीय कारागार अम्बाला के अधीक्षक श्री लखबीर सिहँ बराड़ का भी इन प्रतियोगिताओं में योगदान हेतू आभार प्रकट किया।
पुलिस लाईन अम्बाला में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में अम्बाला पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों व नागरिकों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

ריהוט גן
This is such an empowering post! I luv it.
chefsclosets – https://www.chefsclosets.com
I truly appreciate this post. I have been looking everywhere for this! Thank goodness I found it on Bing. You have made my day! Thank you again!