पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला शहर में दर्ज हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में गत दिवस 13 जून 2022 को सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी सज्जन सिहँ उर्फ भोलू निवासी गाँव किसान बेरी झज्जर व अनिल उर्फ लठ निवासी गाँव ककरोला दवारका दिल्ली को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपियों का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार चार दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बध में शिकायतकर्ता श्री अश्विनी कुमार निवासी मनीमाजरा मोरी गेट थाना मनीमाजरा चण्डीगढ़ ने 25 मार्च 2021 को थाना अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 25 मार्च 2021 कालका चैंक अम्बाला शहर के पास आरोपी अज्ञात कार सवार ने उसकी कार को ओवरटेक कर हथियारों से उस पर फायर किया जिससे प्रदीप उर्फ पंजा व राहुल की मौके की पर ही मौत हो गई, गौरव और वह घायल हो गए। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र पकड़ने के लिए सी0आई0ए0-1, सी0आई0ए0-2, सी0आई0ए0-नारायणगढ़, प्रबन्धक थाना अम्बाला शहर की संयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान गठित की गई टीम द्वारा आरोपी राकेश कुमार निवासी इन्द्रा कालोनी पंचकुला भूप्पी राणा व रिन्कू उर्फ कर्मचन्द को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।