अम्बाला, 3 अगस्त:- नगर निगम आयुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने बताया कि शहर में बनने वाले नये भवनों के निर्माण, पुराने भवनो के टूटने पर निकलने वाले मलबे को डालने के लिये नगर निगम द्वारा नसीरपुर/दुर्गानगर हिसार रोड़ व जड़ौत रोड पर स्थान निर्धारित किये गये हैं। कोई भी नागरिक इस स्थान पर निर्माण एवं विध्वंस मलबा डाल सकता है। सभी नागरिको को अवगत करवाया जाता है नगर निगम द्वारा केवल चिन्हित स्थानों पर ही ये मलबा डालें। यदि किसी भी नागरिक द्वारा उपरोक्त चिन्हित दोनो स्थानो के अलावा किसी अन्य स्थान पर मलबा गिराया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।