अम्बाला 12 फरवरी :- अम्बाला शहर के अम्बाला क्लब में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का आयोजन हार्डी संधू, गुरप्रीत कौर संधू व उनके परिवार ने अपने पिता स्वर्गीय प्रोफेसर सुरजीत सिंह संधू की याद में किया। हर वर्ष इसी दिन वे इस शिविर का आयोजन कर रहे हैं व आज यह इस कड़ी में यह 9वां शिविर था। शिविर में फिलाडेल्फिया अस्पताल की टीम द्वारा डॉ सादिक के नेतृत्व में 60 यूनिट के लगभग रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर अम्बाला क्लब के चेयरमैन अरविन्द सिकरी, संदीप सचदेवा, पार्षद हितेश जैन, पार्षद अर्चना छिब्बर, पार्षद मन्नी आनंद, रितेश गोयल, संजीव टोनी, विक्की सैनी, रिंकू सहित कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।