थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में दर्ज नाबालिगा अपहरण के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी भूपिन्द्र सिहँ को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री बलबीर सिहँ ने 28 जनवरी 2021 को थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 19 जनवरी 2021 को किसी अज्ञात ने उसकी 16 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।