थाना अम्बाला शहर में दर्ज नाबालिगा अपहरण के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल उर्फ लालू को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस मामले के सम्बध में शिकायतकर्ता महिला ने 27 अगस्त 2020 को थाना अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 23 अगस्त 2020 को किसी अज्ञात आरोपी ने उसकी 14 वर्षीय पुत्री का विवाह के उद्देश्य से अपहरण कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
नाबालिगा अपहरण के मामले में आरोपी गिरफ्तार
