नागरिकों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए अपराधों की रोकथाम व संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए चलाया गया विशेष सर्च अभियान, संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें नागरिकः पुलिस अधीक्षक अम्बाला
अम्बाला 18 जनवरी 2022ः पुलिस अधीक्षक अम्बाला, श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार नागरिकों की सुरक्षा, कानून एवम व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की रोकथाम व संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए आज 18 जनवरी 2022 को थाना पड़ाव के लालकुर्ती क्षेत्र, शास्त्री कालोनी व बन्धुनगर अम्बाला छावनी इत्यादि क्षेत्रों में सी0आई0ए0 पुलिस टीम, थाना पड़ाव और पुलिस की अन्य टीमों द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सभी होटलों, धर्मशालाओं, सराय, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों को चैक किया गया ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व प्रबन्धक थाना को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने थानाधिकार क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवम कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू सभी बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, टैक्सी स्टैण्डों, सरायांे, माॅल, बाज़ारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, घुमन्तू जाति के लोग जो झुग्गी-झोपडियों में अभी कुछ ही समय से आकर रहने लगे हो उनकी गहनता से जाँच करें कि उनमें या उनके आसपास कोई अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति छिपा ना हो, ऐसे व्यक्तियों को तुरन्त गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ-साथ जिला में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
नागरिकों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए अपराधों की रोकथाम व संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए चलाया गया विशेष सर्च अभियान, संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें नागरिकः पुलिस अधीक्षक अम्बाला

İlk muayenede hastanın iki kolundan da ölçüm antihipertansif ilacı
yeterli dozda kullanmasına rağmen kan basıncı kontrol altına.
Daki ürün yelpazesiyle bağırsak sağlığını iyileştirmek ve sindirime yardımcı olmak için ilaç şirketleri Hindistan bulun. Bu ilaç
şirketleri Hindistan bugün çevrimiçi olarak
mevcuttur.