पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार मादक पदार्थो की तस्करी का कार्य करने वालों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस एंटी नारकोटिक सैल अम्बाला के पुलिस दल ने थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर के क्षेत्र सैक्टर-10 चैंक अम्बाला शहर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपी अजय निवासी कबीर नगर महेशनगर अम्बाला छावनी को 19 इंजैक्शनज़ ब्यूरोफाइन व 19 इंजैक्शनज़ फैनिरामाइन मलेट एविल कुल 38 इंजैक्शनज़ सहित गिरफ्तार कर थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एंटी नारकोटिक सैल अम्बाला के पुलिस दल को गत दिवस गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अजय अवैध मादक पदार्थो की तस्करी का कार्य करती है। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सैल अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर के क्षेत्र सैक्टर-10 चैंक अम्बाला शहर के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपी अजय निवासी कबीर नगर महेशनगर अम्बाला छावनी की तलाशी ली तो उससे 19 इंजैक्शनज़ ब्यूरोफाइन व 19 इंजैक्शनज़ फैनिरामाइन मलेट एविल कुल 38 इंजैक्शनज़ बरामद हुए जिसे इंजैक्शनज़ सहित गिरफ्तार कर थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में मामला दर्ज किया।
नशीले इंजैक्शनज़ की तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार।
