अम्बाला, 10 मार्च :-
नगर निगम आयुक्त पार्थ गुप्ता ने आज प्रात: 7:30 बजे अम्बाला शहर कीे साफ-सफ ाई का निरिक्षण किया, जिसमें पटेल रोड़, खत्तरवाडा, पुलिस चौंकी नम्बर-3, बांस मौहल्ला, शुकलकुन्ड़ रोड़, कपड़ा मार्किट, बस स्टैन्ड, वर्कशॉप बस स्टैन्ड, प्रेम नगर, रेलवे रोड़, नदी मौहल्ला इत्यादि क्षेत्र का निरीक्षण शामिल हैं। उन्होनें सम्बधिंत सफाई कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि वह अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें व हर समस्या का निपटान तुरन्त करवाएं और जहां-जहां भी कूड़ा पड़ा है, उन सभी स्थानों से कूड़ा उठान के निर्देश दिये ताकि सम्बधिंत क्षेत्र में सफ ाई व्यवस्था को कार्य दुरुस्त हो सकें। आयुक्त ने आमजन से भी अपील की गई है कि कुड़ा बाहर सडक़ो पर न फैलाये। उसे कुड़ेदान में ही फेंके या अपने डोर टू डोर सफाई कर्मचारी की रेहडीयों में ही डाले तथा कुड़े से सम्बन्धित शिकायतों की सूचना डोर टू डोर हैल्पलाईन न0 0171-2443747, मोबाईल न0 8199985446 व 8199985446 पर दर्ज करवायें।