अम्बाला 15 जून:- नगर निगम आयुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने आज नगर निगम अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र में नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए वास्तविक स्थिति जानी तथा नालों की सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप नगर आयुक्त अरुण कुमार, कार्यकारी अभियन्ता रमन कुमार, कार्यकारी अभियन्ता सुखविन्द्र सिंह, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, मुख्य सफाई निरिक्षक मदन लाल व सम्बन्धित सफाई निरिक्षक तथा अन्य शामिल रहे। नगर निगम आयुक्त ने सफाई व्यवस्था के तहत छोटे बड़े नालों का निरिक्षण किया जिसमें पुलिस लाईन, नजदीक मिक्सी चौंक, ढेहा कालोनी, नजदीक शनि मन्दिर, नाहन हाउस, सैशन ड्रेन, गांधी स्कूल नाहन हाउस, दो खम्बा चौंक, घास मन्डी रोड़, युवराज पैलेस रोड़, बनुड़ी नाका, जैन कॉलेज रोड़, हीरा नगर, घोसला पैट्रोल पम्प नजदीक फायर ऑफिस, घेल रोड़, अम्बेडकर चौंक, इन्द्रपुरी कालौनी, नया बांस कालौनी, रविदास माजरी व अन्य क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित सफाई निरीक्षक/सहायक सफाई निरिक्षक व मुख्य सफाई निरिक्षक को यह भी हिदायत दी गई कि वह अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करें और लोगों की सफाई संबधी हर समस्या का निपटान तुरन्त करवाएं और जहां-जहां भी कूड़ा पडा है, उन सभी स्थानों से कूड़ा उठवाना सुनिश्चित करवाएं।
नगर निगम आयुक्त ने आमजन से अपील की कि कुड़ा बाहर सडक़ों पर न फैलाये उसे कुड़ेदान में ही फेंके या आपने डोर टू डोर सफाई कर्मचारी की रेहड़ीयों में ही डाले तथा साफ-सफाई से सम्बन्धित शिकायतों की सूचना डोर टू डोर हैल्पलाईन न0 0171-2443747, मोबाईल न0 8199985446 व 8199985447 पर दर्ज करवायें