थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में दर्ज नकली करंसी के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी गुरदीप सिहँ निवासी सुखराम कालोनी पटियाला पंजाब को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में संलिप्त दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
17 नवम्बर 2020 को सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी नरेश कुमार नकली नोटों का कार्य करता है। गुप्त सूचना के आधार सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर के क्षेत्र सैक्टर-9 मार्किट के नजदीक नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग करते आरोपी नरेश कुमार निवासी गाँव पंजलासा थाना नारायणगढ़ की तलाशी ली तो उससे 4500 रूपये की नकली करंसी बरामद हुई थी। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि आरोपी सतनाम उर्फ रिन्कू निवासी शीशमहल कालोनी पटियाला पंजाब व गुरदीप सिहँ निवासी सुखराम कालोनी पटियाला पंजाब भी इस मामले में संलिप्त है।
नकली नोट (करंसी) के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
