थाना अम्बाला छावनी में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में गत दिवस आर्थिक अपराध शाखा अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी अजय कुमार व पिन्टू निवासी मण्डावाली दिल्ली को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार 05 दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ। इस मामले में संलिप्त 04 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री ओम प्रकाश निवासी पंजाबी मौहल्ला निकल्सन रोड अम्बाला छावनी ने 4 फरवरी 2020 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी कपिल नारंग उर्फ हैप्पी, प्रवीण, रविन्द्र, अप्रित, यादगिरी, जयदत, रवि, करूनिष व आरोपी महिला ने वर्ष 2014 से अब तक इन्शयोरैंस पाॅलिसी के माध्यम से उससे एक बड़ी रकम हड़पने की धोखाधड़ी की हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
धोखाधड़ी के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
