थाना नग्गल में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में गत दिवस आर्थिक अपराध शाखा अम्बाला के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी समीर खान निवासी सीलमपुर देहली को गिरफ्तार किया। आरोपी को मााननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में सलिंप्त तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री अवतार सिहँ निवासी गाँव मिया माजरा थाना नग्गल ने 07 अगस्त 2019 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 10 जुलाई 2018 से 14 जून 2019 के दौरान आरोपी अज्ञात ने विभिन्न फोन नम्बर पर बीमा पालिसी रिफण्ड के आधार पर उससे एक बड़ी रकम हड़पने की धोखाधड़ी की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी। इस मामले की जिम्मेवारी आर्थिक अपराध शाखा अम्बाला के पुलिस दल को सौपीं गई थी।
धोखाधड़ी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
